शिक्षकों ने रसोईया के बच्चों को दी आर्थिक मदद
रेवती (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र रेवती अंतर्गत कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय गायघाट में कार्यरत रसोईया रीना सिंह का निधन विगत 5 अक्टूबर को इलाज के दौरान हो गया था । जिससे उन पर आश्रित उनके दोनो बच्चों दीपक व अनामिका पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । वे पूरी तरह असहाय हो गये । इस दुःख की घड़ी में उनकी तेरहीं रेवती ब्लाक के समस्त शिक्षकों ने मृतक रसोईया के बच्चों को 25 हजार रूपये का अंशदान देकर सहयोग किया तथा अपने स्तर से भविष्य में हर संभव मदद देने की बात की ।
इसके पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय , ए बी आर सी अरविंद पांडेय , प्रेम चौबे , प्रधानाध्यापक रीता गुप्ता , शिक्षक राजीव मौर्य , संतोष सिंह , अनिल सिंह आदि ने मृतक मीना सिंह की फोटो प्रतिमा पर पुष्पाजँलि अर्पित करते हुए श्रढाजलि दी । इस मौके पर प्रधान मीनू सिंह , भाजपा नेता विजय प्रताप सिंह , सुनील सिंह , राजेश सिंह , राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहें ।
रिपोर्ट- अनिल केसरी
No comments