Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कमरे में पंखे लटकता मिला शव,सनसनी


सहतवार,बलिया। शनिवार को क्षेत्र के ग्राम सभा धीरा छपरा मंे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता मिला।सूचना पर पहुंची 100 डायल पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। बताया जा रहा है कि धीरा छपरा निवासी रमेश सिंह ;38द्ध पुत्र स्व. देवा सिंह शुक्रवार को देर शाम घर पर खाना खाकर अपने कमरें मंे सो गये थे। 
शनिवार को दिन मंे दस बजे तक जब वह नहीं उठा तो परिजनों ने दरवाजा खटखटा कर जगाना चाहा। जब दरवाजा नहीं खुला तो घर के लोग दरवाजे मंे बना दराज से झाक कर अन्दर देखा। कमरें में अन्दर रमेश को पंखे से लटकता देख सभी का होश उड़ गया। उन्होंने इसकी सूचना तुरन्त 100 नंबर पर पुलिस को दी। मौके पर पहुँचकर 100 नंबर की पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अन्दर की स्थिति देखी। उन्हांेने ने सहतवार पुलिस को सूचना दिया। सुचना मिलते ही सहतवार थानाध्यक्ष अनिलचन्द तिवारी, एसआई ओमप्रकाश पाण्डेय अपने दलबल के साथ मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे मंे ले लिया।

रिपोर्ट- श्रीकांत चौबे

No comments