पूजा पंडाल में घुसा पानी
चितबड़ागांव, बलिया। नगर पंचायत स्थित मुख्य बाजार से सटे तेलिया पोखर का जल स्तर बढ़ जाने से नव दुर्गा पूजन समिति के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पांडाल परिसर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का पानी से पुजा पर संकट के बादल मड़राने लगे हैं।जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित रामलीला मैदान के परिसर मे नव दुर्गा पूजन समिति के लोगों द्वारा हर साल बड़े ही धुमधाम से भव्य दुर्गा पांडाल बनाया जाता था।परंतु इस साल भगवान इंद्र के प्रकोप ने समिति के लोगों के परिश्रम पर पानी पेर दिया है।
रिपोर्ट- अतुल कुमार तिवारी
No comments