Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मां ने क्या डांटा घर छोड़ भागा बालक



सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के डुंंहा बिहरा(मठिया) गांव निवासी पढ़ाई को लेकर मां की डांट से क्षुब्ध हो कर घर  से भागने वाले10 वर्षीय बालक को चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर अमरजीत यादव ने शाम को परिजनों को  सौंप दिया । मठिया निवासी अभिषेक सिंह पुत्र अभय सिंह का मन पढ़ने में नहीं लगता है । इसी बात को लेकर रविवार को सुबह उसकी मां ने डांट दिया । डांट से नाराज हो कर अभिषेक घर छोड़ कर चला गया । काफी देर तक जब वह घर नहीं आया तो परिवार वाले चिंतित हो उठे ।
 वह हर सम्भव जगह पर अभिषेक की तलाश करने लगे । उसके नहीं मिलने से परिजनों की चिंता बढ़ने लगी। उसी दौरान पिछले शाम को अचानक चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने परिवार वालों को फोन द्वारा सूचना दी गई कि एक 10 वर्षीय बालक रोते व घूमते हुए लावारिस हालत में पुलिस को मिला है, आकर के पहचान के बाद उसे ले जाइए । पूछने पर उसने अपना नाम अभिषेक सिंह पुत्र अभय सिंह निवासी ग्राम डुहां बिहरा बताया है । वह  मोबाइल नम्बर नहीं बता सका । चौकी प्रभारी ने बताया कि बालक द्वारा दिये गए पता के अनुसार वहां के ग्राम प्रधान को फोन कर बालक के परिजनों से संपर्क किया ।

By- SK Sharma

No comments