हुई रामलीला : रावण-बाणासुर संवाद देख गदगद हुए लोग
रेवती (बलिया)। नगर के बड़कागढ स्थित रामलीला मैदान में दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला के चौथे दिन वाणासुर व रावण संवाद का मंचन हुआ। इसके पश्चात सीता स्वयंबर का सजीव मंचन को देखकर उपस्थित महिला व पुरुष भाव विभोर हो गये। बरसात के बावजूद भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे । इसके पूर्व आरएसएस के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होनें कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारी आने वाली पीढ़ी को सही शिक्षा मिलेगी। समिति के लोगों का प्रयास सराहनीय है । इस मौके पर कनक पांडेय , प्रदीप सिंह, कुन्दन पांडेय, राजू पांडेय, राजू मिश्रा, गोलू पटेल, मुनमुन पांडेय, श्रीप्रकाश साहनी, रूपेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments