सेनानी 'पं.बच्चा' की मनाई गई पुण्यतिथि
रेवती (बलिया)। क्षेत्र के चौबेछपरा ग्राम निवासी सेनानी पं. बच्चा तिवारी के 19 वीं पुण्यतिथि पर गांव में आयोजित एक समारोंह में उनकी फोटो प्रतिमा पर पुष्पाजँलि के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अपने संबोधन में पूर्व उ. मा. विद्यालय पियरौटा के प्रधानाचार्य राजू सिंह ने कहा कि स्व: तिवारी जी एक सच्चे देशभक्त के साथ समाजसेवी भी थे। वे आजीवन गरीब, असहाय व दलितों की सेवा के लिए समर्पित रहे । समाजसेवी विजन चौबे ने कहा की सन 1942 की क्रान्ति में फरार होने पर अंग्रेजो ने इनका घर फूक दिया था। आजादी के बाद लगातार 20 वर्ष वे गांव के प्रधान रह चुके है। बीच बीच में कुछ अपवाद को छोड़कर इनका परिवार गांव का हमेशा प्रधान होता आया है । पीसीसी लखनऊ के सदस्य के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी रेवती के आजीवन अध्यक्ष भी रहे । इनके पद चिन्हों पर चलना ही इनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान सुनैना तिवारी , मुन्ना पांडेय , सुग्रीव चौबे, विनय तिवारी आदि मौजूद रहे । अध्यक्षता प्रधान अशोक कुमार व संचालन पूर्व प्रधान विरेश कुमार तिवारी ने किया । इस अवसर पर लोगों में फल व मिष्ठान भी वितरित किया गया ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments