गंडक की जानलेवा लहरों से एनडीआरएफ ने तीन को बचाया
कुशीनगर। अमवा खास तटबंध के पास बने पीपा पुल की मरम्मत करने के लिए तीन मजदूर स्टीमर बोट से जाते समय गंडक नदी की लहरों के बीच बने भंवर में स्टीमर वोट पलटने से वोट पर सवार तीन मजदूर गंडक के आगोश में आने से जीवन और मृत्यु के बीच में संघर्ष करते हुए अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहे थे।नदी में पानी की तेज रफ्तार के कारण अपने आप को बचाने में असमर्थ पा रहे थे।
पीएल शर्मा (उप कमांडेंट) के नेतृत्व में पहले से ही तैनात 11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (वाराणसी) टीम अमवा खास तटबंध पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए थी। एनडीआरएफ टीम ने इस भयानक घटना को देखते ही बिना समय गवाएं तत्काल गंडक नदी के पानी की तेज रफ्तार व भंवरीली लहरों का सामना करते हुए, उनके पास पहुंचकर सुरक्षित बाहर निकालने में अपने अदम्य साहस का परिचय दिया। इस मानव जीवन रक्षा के दौरान टीम का संचालन निरीक्षक डीपी चंद्रा व साथ में निरीक्षक अमोल कुमार, उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सेश नाथ राय व अन्य बचाव करने में जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रिपोर्ट रविन्द्र नाथ मिश्र
No comments