क्षतिग्रस्त पुलिया हादसे को दे रही दावत
सहतवार ( बलिया) । सहतवार- बिसौली मुख्य मार्ग पर भजन बाबा के पास बनी पुलिया के पास मार्ग धँसने से बड़ी गाड़ियो का दुर्घटना ग्रस्त होने का भय बना हुआ है।
सहतवार से बिसौली जाने वाला मुख्य मार्ग लगभग एक माह पहले हुयी तेज वारिस के कारण पुलिया के पास मुख्य मार्ग धँस गया था। जो धीरे धीरे चौड़ा होकर आधा मुख्य मार्ग को अपनी चपेट में ले लिया है। जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। लोगों का कहना है कि सहतवार से बरियारपुर, परसिया, बिसौली, हुसेनाबाद आदि दर्जनों गाँवो तक जाने के लिए यही एक मात्र रोड है। इस रोड से दर्जनों गाँवों के छोटे छोटे बच्चे बस एवं छोटी गाड़ियो द्वारा सहतवार स्कूलों में पढ़ने के लिए जाते है । रोड धँसने के कारण लोगो मे अपने बच्चो के किसी अनहोनी को लेकर हमेशा भय बना रहता है । अगर समय रहते इस रोड का मरम्मत नही हुआ ,तो कभी भी भयंकर दुर्घटना हो सकता है। लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर जल्द से जल्द रोड को मरम्मत कराने की माँग की है।
रिपोर्ट- श्रीकांत चौबे
No comments