सर्प दंश से महिला की मौत
सुखपुरा(बलिया) : समीपवर्ती ग्राम मठिया के धेनुकराय डेरा निवासी अनीता राजभर (28) पत्नी जय प्रकाश राजभर की मौत सांप के काटने से बुधवार की देर शाम को हो गया।अनीता सुबह खाना बनाने के लिये बोरिया से चावल निकाल रही थी कि उसे सांप ने काट लिया।परिजन उसे से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।वाराणसी जाते हुए रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।परिजनों ने गंगा तट पर उसका अंतिम संस्कार देर रात को कर दिया।अनीता के तीन बच्चे बेबी (7),मोदी (5) व योगी (2) वर्ष के हैं।
रिपोर्ट— एके सिंह
No comments