Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शौच करने गई दो महिलाएं आई ट्रेन की चपेट में, मौत



चिलकहर(बलिया)। गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रॉसिंग पर दो महिलायें की मौत मंगलवार की सुबह ट्रेन से कटकर होने की सूचना पर हाहाकार मच गया  लोग बाग दौड़े चले गये ।            
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  दोनों महिलाएं शौच के लिए रेलवे लाइन के पास सुबह-सुबह गई थी ।इन दोनों मृत महिलाओं में सास बहू का रिश्ता है । देवंती देवी 55 वर्ष सास बहरी थी जिसे बहरेपन के चलते आती हुई ट्रेन की आवाज सुनाई नही पड़ी यह ,इसी बीच बहू की निगाह आती हुई  ट्रेन पर और अपनी सास पर पड़ी, तो अपनी सास को बचाने के लिए  मीना दौड़ पड़ी वह भी चपेट में आ गयी देवंती की मौत जहां मौके पर ही हो गयी वहीं मीना(40) की मौत जिलाचिकित्सालय पहुचते ही हो गयी। वह रेलवे लाइन पर सास को हटाने पहुंची ही थी कि ट्रेन की चपेट में आने से दोनों सास बहू की मौके पर ही मौत हो गई ।





 एक ही परिवार की दो महिलाओं के ट्रेन से कट कर मरने की खबर से आसपास के गांवों में हड़कम्प मच गया । इस दुर्घटना में सास देवन्ती देवी उम्र 58 वर्ष पत्नी लक्ष्मण प्रसाद और बहू मीना देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी जनार्दन प्रसाद गुप्ता निवासी चिलकहर थाना गड़वार बलिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष गड़वार नागेश उपाध्याय ने शवों को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेजवाकर स्वयं भी जिला अस्पताल पहुंच गये ।

 दुःखद  दुर्घटना ने बलिया जनपद में भारत सरकार और राज्य सरकार के शौच मुक्त भारत अभियान के मुंह पर तमाचा जडने का कार्य किया है । विदीत हो कि कागजी आंकड़ों में बलिया जनपद शौच मुक्त हो गया है लेकिन जनपद का एक भी ऐसा गांव नहीं मिलेगा, जहां सड़कों पर सुबह और शाम लोग शौच करते हुए ना दिखे या सड़कों पर शौच की गंदगी ना फैली हो । ऐसे में सरकार द्वारा शौचमुक्त अभियान पर लाखों करोड़ों रुपए जो खर्च किए गए हैं बलिया जनपद में वह बेकार दिख रहा है, लूट खसोट दिख रही है । अगर शौचमुक्त भारत अभियान की अवधारणा सही तरह से बलिया में लागू की गई होती तो आज इन दो औरतों की जान खुले में शौच करने के क्रम में नही हुई होती।वहीं इस घटना से चिलकहर में भी शौचालय को लेकर चर्चाये होती रही कि आखिर क्यो रेल पटरी की तरफ महिलाये शौच को गयी ।


By-AJit Ojha

No comments