संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल की छत पर जली छात्रा
बांसडीह, बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा दुर्गीपुर स्थित जयनारायण इंटर कॉलेज दुर्गीपुर में गुरुवार की सुबह लगभग दस बजे विद्यालय मे पढने वाली कक्षा 12 की छात्रा द्वारा विद्यालय की छत पर चढ़ कर शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लेने का मामला प्रकाश में आया है। गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को आनन-फानन में विद्यालय के अध्यापकों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ज्ञात हो कि विद्यालय में कक्षा 12 की छात्रा है जो प्रतिदिन की तरह विद्यालय में पढ़ने आई थी। अभी विद्यालय में पहली घंटी ही लगी थी इसी दौरान पानी पीने की छुट्टी लेकर विद्यालय के छत पर जाकर उसने आग लगा लिया। आग लगने के बाद छात्रा जोर- जोर से चिल्लाने लगी उसकी चीख पुकार सुनकर विद्यालय के अध्यापक छत पर पहुंचे जहां उसे आग से झुलसता देखकर अवाक रह गए। अध्यापकों ने आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी ले आये जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण मिश्रा ने बताया कि इसकी बड़ी बहन दिव्या भी विद्यालय में ही कक्षा 12वीं की छात्रा है वह भी विद्यालय में उपस्थित थी लेकिन छात्रा ने किन कारणों से यह कदम उठाया है इसका पता नहीं है।
No comments