गोंडा में कालकवलित हुआ बलिया का पशुपालक
चिलकहर, बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के पलटा ;जई के पूराद्ध निवासी पशु व्यपारी भीम यादव 50 वर्ष की गोंडा में हुई सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं गांव मंे मातम छा गया। गड़वार पुलिस के द्वारा रविवार सायं घटना की सूचना दी गयी। जानकारी के अनुसार भैंस का व्यापार करने वाले भीम यादव शनिवार की सायं ट्रक से भैंस लादकर गये थे।
गत दिवस की सुबह बस्ती गोंडा जिले में ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस द्वारा बताया गया कि सड़क पार करते समय हादसा रविवार सुबह 7 बजे हो गया हर शनिवार को अपने गांव से भैस ट्रक पर लादकर फैजाबाद जुबेर गंज मेले में बिक्री के लिए ले जाते थे। ट्रक से उतरकर सडक पार करते समय तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गये, वहां से राहगीर समझ लोग अस्पताल लेकर गये जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। भीम की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। अपने परिवार के कमाऊ सदस्य के खोने से परिजन आहत व मर्माहत है।
By- Sanjay Pandey
No comments