Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तुरहा बस्ती में अज्ञात कारणों से लगी आग में जले परिवार के अरमान


सहतवार( बलिया )। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रजौली के भरौली पुरवा गांव के तुरहा बस्ती में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में एक ही परिवार के दो झोपड़ी व उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया । आस पास के लोगो ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगी के समय  सुकठ तुरहा पुत्र मुटुरतुरहा का पूरा परिवार बुधवार की दोपहर के करीब घर के बगल स्थित खेत में काम कर रहा था तभी उसके झोंपड़ी से लपटें उठने लगी । जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाते तब तक आग ने विकराल रुप धारण कर  सुकठ तुरहा के दोनो प्लानी को चपेट मे ले लिया । जिससे प्लानी मे रखा सारा समान जलकर राख हो गया।
Report: श्रीकांत चौबे

No comments