बिसैले जन्तु के डसने से बाढ़ पीड़ितां की मौत
रामगढ़,बलिया। गंगा नदी के कहर बरपाने की वजह से राष्ट्रीय राज्यमार्ग - 31 पर शरण लिए बाढ़ पीड़िता उदईछपरा निवासिनी राजमती देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी स्व ० अर्जुन तियर को सोमवार की देर रात बिसैले सर्प ने काट लिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। परिजन आगन फानन मे बाँसडीह रोड स्थित अमवा के सत्ती माई के स्थान पर लेकर गए लेकिन पीड़िता की हालत गंभीर होती गई जिसके बाद परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल के लिए निकल गए लेकिन चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया ।
राजमती की उसका एक आठ वर्षीय पुत्र मंजीत व 11 वर्ष की प्रिया मां के साथ रहते थे जबकि पांच लड़कियों में चार की शादी हो गयी है। मंजीत के पिता की मौत दो वर्ष पहले गायघाट कुआं नम्बर एक पर बलिया से घर लौटते वक्त असनतुलित कमान्डर के पलट जाने से हो गई थी । सूचना पर पहुँचे तहसीलदार श्रवण कुमार राठौर व उपनिरीक्षक सूर्यपाल ने पंचनामा कर शव को अंत परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। उधर बच्चों का रोरोकर बुराहाल हैं लोग आपस में यहीं चर्चा कर रहे हैं कि इस अबोध बालकों का क्या कसूर हैं कि ईश्वर ने इनकों ऐसी सजा दी।सवाल यह खडा़ कर रहा है कि अब इन नादान बच्चों का भरण पोषण कब और कौन करेगां ?
By-Ravindra Nath Mishra
No comments