नौकरी जाने की चिंता से होमगार्ड की सांसे थमी
बलिया। सुखपूरा थान क्षेत्र के नगरी निवासी होमगार्ड गुड्डू यादव 35 वर्ष पुत्र कन्हैया यादव पुलिस अधीक्षक आवास के गोपनीय विभाग से ड्यूटी कर शनिवार की रात घर पहुंचा। कि दिल दौरा पड़ने से रात को मौत हो गई। जिसका पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी होमगार्ड गुड्डू यादव पुलिस अधीक्षक बलिया के अावास के गोपनीय विभाग में ड्यूटी करता था प्रत्येक दिन की भाती शनिवार की रात ड्यूटी से छूटने के बाद घर पहुंचा। रात दश बजे सिने में तेज दर्द होने पर परिजन हास्पिटल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार जबसे पच्चीस हजार होमगार्डो की ड्यूटी कटने की सूचना मिली तभी से गुड्डू यादव हमेशा चिन्तित रहता था।ड्यूटी कटने के बाद बीबी बच्चों का भरण पोषण कैसे होगा।इसकी चिन्ता सता रही थी। रविवार की सुबह मृतक के छोटे भाई संजीत कुमार यादव ने दिल का दौरा पड़ने से मौत की तहरीर दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्यत्र परिक्षण के लिए भेज दिया दिया। गुड्डू के मरने के बाद पूरे परिवार दहाड़े मार कर रोने लगा। मौत की सुचना के बाद जिला कमाण्डेण्ट होमगार्ड बलिया अनिल कुमार यादव व, एडीसी सुनील कुमार सिंह, बीअो अशोक कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष छोटू यादव सहित आदि लोगों ने सान्त्वना दी।
By- Ram Milan Tiwri
No comments