Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

देवी जागरण में बही सुरों की सरिता, गोता लगाते रहे लोग



रामगढ़ , बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ स्थित मां दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया था जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री  सनातन पाण्डेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ फिताकाटर किया । मंच पर आए दीपक प्रेमी प्रीतम ने ..आस लगा के अपना बबुआ के लजिया बचावे आजा.... गाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया , तो वहीं देवी जागरण में आये शेखर शर्मा ने ..मैया तुम ही हो असरा बेसहारों के अपना  कला दिखाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । तो दूसरी तरफ सुरसंग्रम के विजेता व महुआ चैनल के जाने माने कलाकार नन्दन,चन्दन दोनों भाईआें ने एक ही साथ ..निमिया की डाढ़ी मैया झुलेली झुलुआवा हो की झुली झुली ना .. से अपना जलवा बिखरा तो तालियों की गडगड़ाहट से पूरा माहौल गुज उठा । 





इन दोनों जुडवां भाईओं के स्वर की ऐसी युगलबंदी थीं कि दर्शक यह समझ नहीं पा रहे थे कि नन्दन गा रहे है कि चनन्द इस बात की चर्चा जागरण में उमडे़ सैकड़ों लोगों मे चल रही थीं । भोजपरी कलाकार रितु राय ने अपने कला की प्रस्तुत करने के लिए स्टेज पर उत्तर कर ... रची सची मैया अईहे अग्नवा कईसे करी पुजनवा ये आमा जी ...भक्ति गीत सुनाया तो मेले में उमड़ा जन सैलाब ने दातोंतले अगुलियां दबा दी । वहीं भोजपुरी के सुपर स्टार जूनियर खेसारी ने... विदाई के रस्म मां तोड़ देतु... देवी गीत सुनाकर पूरे महफिल में चार चांद लगा दी । इस मंच का संचालन आर्गनाइजर राजू मिश्र ने किया । इस देवी जागरण आये एक से बढ़कर एक कलकरो ने अपना अपना जलवा दिखाकर  खूब वाहवाही लूटी । इस मौके पर सुनील मिश्र,विनोद सिंह अरविंद कुमार, सोनू दूबे,कृष्णदेव तिवारी,डा.सुनील ओझा,पंकज तिवारी,मुन्ना यादव,छोटक मियाँ,मुन्ना अंसारी, आदि सभी गणमान्य मौजूद रहे कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने सबका आभार प्रकट किया।

 रिपोर्ट रवींद्रनाथ मिश्र

No comments