शव मिलने की सूचना पर दिनभर हांफती रही पुलिस
मनियर,बलिया। क्षेत्र के कस्बा स्थित चांदू पाकड़ पुलिया के पास गुरुवार की देर शाम प्लास्टिक के बोर बंधे पडवे को अज्ञात शव की सुचना पर पुलिस हाफती रही। बोरे खोलने पडवा का शव मिला। तब जाकर पुलिस राहत की सांस ली बताया जाता कि चांदू पाकड़ पुल के पास प्लास्टिक के बोरे में कोई वस्तु दिखाई दी जिस पर मक्खियां भिन्न-भिन्ना रही थी।
एक दूसरे की जुबान से उक्त बोरे के संबंध में जानकारी मिलते ही लोग चांदू पाकड़ पुल के पास पहुंच गए । इसकी सूचना मनियर पुलिस को भी दे दी गई ।पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।तब तक प्लास्टिक की बोरी तैरते हुए मनियर परशुराम स्थान के पास पुलिया की ओर जाते हुए दिखाई दी।लोग वहां भी बोरे में क्या है ?इस रहस्य को जानने के लिए दौड़ पड़े ।वहां पहुंची पुलिस भी छोटी नाव के सहारे उक्त बोरे के पास पहुंची तथा बोरे के मुंह खोला तो उसमें मरा पड़वा मिला ।तब जाकर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। उसके बाद फिर लोग अपने-अपने घरों को यह कहते हुए चले गए कि यह ऐसा संयोग ही था कि मृत भैंस के पड़वा को देखने के लिए इतनी भीड़ लगी।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments