बलिया में फिर धंसा रेलवे ट्रैक,बाधित हुआ ट्रेनों का परिचालन
-कुछ रेलगाड़िया हुई रद्द तो कईयों का बदला मार्ग
बलिया। वाराणसी-छपरा रेल खंड पर बलिया- बाँसडीहरोड रेलवे स्टेशन के बीच फिर एक बार रेलवे पटरी धंस जाने से जिले से होकर गुजरने वाली करीब ढाई दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। पूरे दिन ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। इस दौरान कई ट्रेनों को निरस्त किया गया, जबकि कई का रूट डायवर्ट करना पड़ा। दोपहर डेढ़ बजे के करीब रेलवे कन्ट्रोल रूम को सूचना मिला कि खम्बा नम्बर 59 एवं 61 के बीच रेल ट्रैक कई फिट धंस गया है। सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में जो ट्रेन जहां थी, उसे वहीं रोक दिया गया। मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी और कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुट गए। इस मामले में रेल अधिकारियों की मानें तो सुरहाताल में जमा हुए बरसात के पानी का प्रेशर रेलवे लाइन पर पड़ने से पटरियों के नीचे की मिट्टी खिसक रही है। रेल प्रशासन ने देर रात तक रेल यातायात बहाल करने का दावा किया है। फिलहाल घटना के बाद से रेल का परिचालन पूरी तरह ठप रहा।
ज्ञातव्य है कि विगत रविवार की भोर में गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन के पासिंग के दौरान रेलवे लाइन धंस गई थी। उस समय ट्रेन के ड्राइवर की तत्परता से हादसा तो टल गया, लेकिन रेल यातायात दो दिनों के लिए पूरी तरह ठप हो गया। अधिकांश ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया और कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए। इस दौरान यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए वाराणसी या बिहार के जनपद की ओर रुख करना पड़ा था। रेल प्रशासन ने किसी तरह दो दिन बाद रेल लाइन दुरुस्त की, जिसके बाद रेल यातायात बहाल हुआ। इस घटना को अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता कि शुक्रवार की दोपहर पुनः रेलवे लाइन धंस गई। पहले वाले स्थान से कुछ दूर धँसी रेल पटरियों की मरम्मत का कार्य यु(स्तर पर जारी है। फिलहाल जनपद से गुजरने वाली लगभग ढाई दर्जन ट्रेने प्रभावित हुई है। रेल प्रशासन ने अधिकांश ट्रेनों को निरस्त कर दिया, जबकि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। कुछ ट्रेने केवल बलिया स्टेशन तक पहुंचकर वापस लौट गई। उधर यही हाल बाँसडीहरोड स्टेशन का भी रहा, जहां से छपरा रुट की कई ट्रेनों को वापस लौटना पड़ा। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बलिया -बाँसडीह के मध्य किमी संख्या 60/4-5 पर ट्रैक सेटेलेमेंट के कारण 13.20 से अगले आदेश तक यह सेक्शन ब्लाक किया गया है। रेल सरफेस एवं ट्रैक के मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य को शीघ्र पूरा कराने हेतु मंडल रेल प्रबंधक वीके पंजियार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर ;समवन्यद्ध राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय पीके पाठक एवं अन्य अधिकरी मौके पर मौजूद रहे।
बलिया। वाराणसी-छपरा रेल खंड पर बलिया- बाँसडीहरोड रेलवे स्टेशन के बीच फिर एक बार रेलवे पटरी धंस जाने से जिले से होकर गुजरने वाली करीब ढाई दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। पूरे दिन ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। इस दौरान कई ट्रेनों को निरस्त किया गया, जबकि कई का रूट डायवर्ट करना पड़ा। दोपहर डेढ़ बजे के करीब रेलवे कन्ट्रोल रूम को सूचना मिला कि खम्बा नम्बर 59 एवं 61 के बीच रेल ट्रैक कई फिट धंस गया है। सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में जो ट्रेन जहां थी, उसे वहीं रोक दिया गया। मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी और कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुट गए। इस मामले में रेल अधिकारियों की मानें तो सुरहाताल में जमा हुए बरसात के पानी का प्रेशर रेलवे लाइन पर पड़ने से पटरियों के नीचे की मिट्टी खिसक रही है। रेल प्रशासन ने देर रात तक रेल यातायात बहाल करने का दावा किया है। फिलहाल घटना के बाद से रेल का परिचालन पूरी तरह ठप रहा।
ज्ञातव्य है कि विगत रविवार की भोर में गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन के पासिंग के दौरान रेलवे लाइन धंस गई थी। उस समय ट्रेन के ड्राइवर की तत्परता से हादसा तो टल गया, लेकिन रेल यातायात दो दिनों के लिए पूरी तरह ठप हो गया। अधिकांश ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया और कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए। इस दौरान यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए वाराणसी या बिहार के जनपद की ओर रुख करना पड़ा था। रेल प्रशासन ने किसी तरह दो दिन बाद रेल लाइन दुरुस्त की, जिसके बाद रेल यातायात बहाल हुआ। इस घटना को अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता कि शुक्रवार की दोपहर पुनः रेलवे लाइन धंस गई। पहले वाले स्थान से कुछ दूर धँसी रेल पटरियों की मरम्मत का कार्य यु(स्तर पर जारी है। फिलहाल जनपद से गुजरने वाली लगभग ढाई दर्जन ट्रेने प्रभावित हुई है। रेल प्रशासन ने अधिकांश ट्रेनों को निरस्त कर दिया, जबकि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। कुछ ट्रेने केवल बलिया स्टेशन तक पहुंचकर वापस लौट गई। उधर यही हाल बाँसडीहरोड स्टेशन का भी रहा, जहां से छपरा रुट की कई ट्रेनों को वापस लौटना पड़ा। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बलिया -बाँसडीह के मध्य किमी संख्या 60/4-5 पर ट्रैक सेटेलेमेंट के कारण 13.20 से अगले आदेश तक यह सेक्शन ब्लाक किया गया है। रेल सरफेस एवं ट्रैक के मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य को शीघ्र पूरा कराने हेतु मंडल रेल प्रबंधक वीके पंजियार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर ;समवन्यद्ध राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय पीके पाठक एवं अन्य अधिकरी मौके पर मौजूद रहे।
No comments