विसर्जन जुलुस मे गया किशोर डूबा
रेवती (बलिया);स्थानीय थाना अंतर्गत टी एस बंधा से सटे देवपुर मठिया नया पुल के समीप स्थित नाले मे बुधवार की शाम विसर्जन मे गया गोलू यादव (14वर्ष) पुत्र वृदा यादव निवासी गांव वशिष्ठनगर प्लाट डूब गया ।
डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है । अभी शव का पता नही चल पाया है । इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया ।
By-Anil Kesri
No comments