दिल्ली के चिड़िया घर में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला आया सामने
नई दिल्ली। दिल्ली के चिड़िया घर में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बृहस्पतिवार को चिड़ियाघर घूमने आया एक युवक अचानक शेर के बाड़े में कूद गया। इस बीच वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड्स की नजर उस पर पड़ गई, जिसके बाद उसे बचा लिया गया। वहीं, युवक को बचान के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जिस पर उससे पूछताछ की जा रही है। युवक का नाम रेहान खान है उसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उसके पिता का नाम नबी हसन खान और वह सीलमपुरी के गौतम विहार इलाके का रहने वाला है।
No comments