जब हुआ बंदर से सामना तो जाना पड़ा अस्पताल
सिकन्दरपुर, बलिया। लखनापार गांव में बन्दर के हमले से 28 वर्षीय युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। गांव का निवासी रणजीत यादव सुबह घर से अपने डेरा पर जा रहा था। रास्ते में एक स्थान पर अचानक बन्दर उस पर हमला कर काटने लगा।
रणजीत के शोर मचाने पर गांव के कुछ लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे तभी बन्दर वहांसे से भागा। बाद में परिवार वाले इलाज हेतु जख्मी रणजीत को सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गांव वालों के अनुसार उक्त बन्दर पिछले कई दिनों से गांव में आतंक मचाये हुए है । इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को वह बन्दर काट चुका है । गांव वालों ने उक्त बन्दर के आतंक से निजात दिलाने की प्रशासन से गुहार लगाया है ।
By-SK Sharma
No comments