Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रतिमा विसर्जन के समय नाले के पानी में डूबे बालक का दूसरे दिन मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत टी एस बंधा के तटवर्ती देवपुर मठिया के नया पुल के समीप स्थित नाला (नदी के छाड़न) में विसर्जन के दौरान बुधवार की शाम डूबे गोलू यादव (12 वर्ष) का शव दूसरे दिन गुरूवार को दिन में निकला। गोलू बुधवार को दिन में अन्य बच्चों के साथ प्रतिमा विसर्जन के लिए गया था। विसर्जन के दौरान उसका पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया, साथ गये बच्चों ने शोर मचाते हुए परिजनों को सूचना दी। परिजन भागे-भागे मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी प्रयास के बाद किशोर का शव नही मिल पाया। गुरूवार को सुबह से गांव के युवक शव की तलाश मे लगे रहें। कुछ घंटो के प्रयास के बाद वही नाला में डूबा शव बरामद हुआ। मृतक किशोर का शव वशिष्ठनगर प्लाट गांव आते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक किशोर से छोटा एक भाई व तीन बहने है। उसकी मां विमला देवी, भाई मिथुन, बहनें खुशी, रितिका व गुड़िया के करूण विलाप से गांव के लोगों की आंखें भी बरबस डबडबा जा रही थी। पिता वृदा यादव द्वारा पोस्टमार्टम कराये जाने से मना करने पर गांव के प्रधान मनोज पासवान तथा पूर्व प्रधान राजकिशोर यादव तथा गांव वालों की आपसी सहमति से शव की अंत्येष्ठी कर दी गई।

No comments