तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में बेटियों का दबदबा
रसड़ा (बलिया)। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के रसड़ा में सीबीएसई द्वारा कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल मे आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन का आगाज हुआ प्रतियोगिता के पहले दिन वाराणसी के स्कूलो का बेटियों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डा० एलजे सिंह गढवाल विश्वविद्यालय गढवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के पश्चात दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूल के अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार सिंह प्रबंधक रीता सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिंह देकर अलंकृत किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन मे पूर्व कुलपति ने कहा कि जिज्ञासा ही सृजनशीलता की जन्मदाता है। जिज्ञासा के बगैर सृजनशीलता की कल्पना करना बेमानी है। कहा कि आज कबड्डी नेशनल स्तर की खेल बन चुकी है। दुनिया के कई देशो मे हुई प्रतियोगितिओं मे भारत विजेता बना है। 2004 मे इरान व भारत के बीच हुए पहले वर्ल्ड कप मे भारत के सिर पर विजेता का ताज बधा था। 2016 के वर्ल्ड कप मे भी भारत को जीत मिली थी। धीरे धीरे अब कबड्डी खेल की तरफ छात्र छात्राओं का झुकाव बढ रहा है।
इस मौके पर विधालय के प्रचार्य दीपक सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
राज्यस्तरीय इस कबड्डी प्रतियोगिता मे वाराणसी , इलाहाबाद, फैजाबाद , लखनऊ , बलिया , जौनपुर , भदोही , चंदौली , गाजीपुर आदि जनपदो की कुल 162 स्कूलों ने भाग लिया । तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु 15 सौ खिलाडी विधालय पहुंच चुके थे।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
No comments