Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सात समुंदर पार से बलिया के लाल का शव पहुंचा घर



 मनियर बलिया। थाना क्षेत्र के मनियर कस्बा के वार्ड नंबर 12 बहेरापार में नाइजीरिया से मंजय राजभर 28 वर्ष पुत्र गौरी शंकर राजभर का शव रविवार को सुबह उसके पैतृक आवास मनियर पहुंचा । शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों की काफी भीड़ इकत्रित हो गई ।उक्त युवक का अंतिम संस्कार मनियर स्थित मुक्तिधाम पर किया गया ।रोजी रोटी के लिए मंजय राजभर 6 माह पूर्व नाइजीरिया गया था ।वहां कैमरुम नामक स्थान पर किसी कंपनी में मैकेनिकल फिटर के पद पर कार्य कर रहा था ।किसी बीमारी के कारण उसकी मौत वहां हो गई। उसके बाद फेसबुक व्हाट्सएप पर इंडियन युवक की मौत का वीडियो वायरल हुआ।  कुछ दूरी पर काम कर रहे अन्य युवकों ने अपने परिचितों के माध्यम से युवक के परिजनों तक उसकी मौत का संदेश भेजे।  फिर अगले दिन करीब 12 घंटे बाद 12:00 बजे दिन में उस कंपनी का फोन आया जिसमें युवक की मौत का सूचना दिया गया ।परिजनों के अनुसार युवक की मौत 5 अक्टूबर 2019 को 12:00 बजे रात में हो गई थी ।नाइजीरिया से उसका शव हवाई जहाज से दिल्ली पहुंचा ।उसके बाद परिजन जाकर प्राइवेट एंबुलेंस करके उसका शव मृत्यु के नौ दिन बाद मनियर लाए ।युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी कंचन देवी एवं माँ सपती देवी सदमे में है व रोते रोते बुरा हाल था मृतक की  पत्नी गर्भवती है। दो पुत्र शिवम 5 वर्ष व सत्यम 3 वर्ष  है ।परिजनों को  सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।

Report: राममिलन तिवारी

No comments