नहीं मानी उच्चाधिकारियों की बात तो हो गये निलम्बित
बलिया: स्वच्छ भारत मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही और स्थानांतरण के बाद ग्राम पंचायत का चार्ज नहीं देने समेत अन्य कई गंभीर आरोप में विकासखंड चिलकहर के ग्राम पंचायत अधिकारी दूधनाथ राम को निलंबित कर दिया गया है। उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना तथा मनमाने ढंग से कार्य करने के आदी होने पर यह कार्रवाई हुई है। निलंबन अवधि में ये विकासखंड रसड़ा से सम्बद्ध रहेंगे।
ग्राम पंचायत संवरा में स्वच्छ भारत मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजना में खाते में 40 लाख रुपए उपलब्ध होने के बावजूद इस वर्ष जनवरी से जुलाई तक सात महीने में मात्र एक चेक जारी किया गया। इसके अलावा शासनादेश में उल्लेखित नियमों के विपरीत मनमाने ढंग से ग्रामनिधि प्रथम के धनराशि का आहरण करने का भी आरोप है। ग्रामनिधि-01 से ग्राम पंचायत सवरा से 42 लाख 13 हजार व बसनवार से 15 लाख 29 हजार 800 रुपये आहरित कर 18 महीने बाद भी प्रिया सॉफ्ट पर वार्षिक बुक बंद नहीं कराने की भी बड़ी लापरवाही मिली है। स्थानांतरित ग्राम पंचायत का चार्ज नहीं देना, ग्राम निधि-06 में प्राप्त धनराशि की अतिरिक्त धनराशि को उच्चाधिकारी के आदेश के बावजूद वापस नहीं करने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ा। निलंबन आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी दूधनाथ राम उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना तथा मनमाने ढंग से कार्य करने के आदी हो चुके हैं।
By-Ajit Ojha
No comments