Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महिला का शव मिलने से फैली सनसनी

चिलकहर, बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित ईट भट्ठे के पूर्व एक सुनसान स्थान पर 30 वर्षीय महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से रविवार को सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार को देर शाम सलेमपुर बस्ती की कुछ बालिकाएं बकरी चरा रही थी, इसी दौरान बकरियां समीप लगे झाड़ियों की तरफ चली गई। जब बकरियों को पकड़ने के लिए बच्चियाँ उधर गई तो उधर से बदबू आती महसूस हुई। यह देख बालिकाओं में शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे इलाकाई लोगों ने वहां शव होने का अंदेशा जताया और मामले की सूचना पुलिस को दी। खबर पाकर घटना स्थल पर पहुंचे नगरा थाना अध्यक्ष यादवेंद्र पांडे ने झाड़ियों के पीछे स्थित खड्ड से एक शव बाहर निकलवाया, जो किसी महिला का था। उसकी उम्र तकरीबन 30 वर्ष लग रही थी। शव की पहचान ना हो इसलिए हत्यारे ने चेहरे को दुपट्टे से ढक कर ईट से कुचल दिया  था। वही बगल में एक बैग व बिखरे पड़े कपड़े तथा सेंडिल भी मिला। मौके से पुलिस ने मोबाइल फोन का चार्जर बरामद किया है। इलाके में मिले महिला के अर्धनग्न शव से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। नगरा थाना अध्यक्ष यादवेंद्र पांडे ने बताया कि मामले में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
Report: संजय पांडेय

No comments