सहन के विवाद में चटकी लाठियां, बालिका समेत सात जख्मी
चितबड़ागांव, बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरेंव डेरा निवासी दो परिवारों के बीच सोमवार की देर शाम हुई मारपीट में सात लोग घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल 13 वर्षीया बालिका पूजा और विजय बहादुर सिंह को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार महरेंव-डेरा पर विजय सिंह और मनोज सिंह का आवास सटा हुआ है और घर के आगे सामने की सहन पर काफी दिनों से विवाद चल रहा है।जिस पर दीवानी भी बताई जा रही है। गत 30 सितंबर सोमवार की शाम अशीष सिंह 25 वर्ष पुत्र मनोज सिंह सहन के बीच से गाड़ी निकाल कर ले जा रहा था इस पर विजय सिंह ने कहा कि किनारे का रास्ता सूखा है उधर से ही निकालो इसी बात पर आशीष सिंह अड़ गया और तू तू मैं मैं और गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडा चलने लगा जिसमें दोनों पक्षों के कई लोगों को गंभीर चोटे आई, सर फटे।
झगड़े में एक पक्ष से राम नगीना सिंह 75 वर्ष विजय सिंह 55 वर्ष नीरज ने 25 वर्ष राजेश सिंह 40 वर्ष और कुमारी पूजा 13 वर्ष की हालत रात से ही गंभीर है उसे बलिया सदर अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया दूसरे पक्ष से मनोज सिंह 45 आशीष सिंह 25 वर्ष भी गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में न होते देख थाने को सूचित किया सीओ सदर भारी पुलिस बल के साथ सोमवार की रात 8:30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया ।
मंगलवार सुबह 10:00 बजे पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर डॉक्टरी मुआयना के लिए नरही पीएचसी भेज दिया जहां से हालत की गंभीरता देखते हुए पूजा(13वर्ष)तथा विजय सिंह को चिकित्सक ने बलिया सदर अस्पताल भेज दिया। थाना चितबड़ागांव के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments