Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गौशाला की जांच को धमके अपर निदेशक,हड़कंप



मनियर, बलिया । नगर पंचायत मनियर द्वारा बनाए गये अस्थाई व स्थाई बने गौशाला का निरीक्षण बुधवार को अपर निदेशक गोधन मुख्यालय लखनऊ डा० एके सिंह ने किया।जिसमें हर बिन्दुओं पर गहनता से जांच की।तथा मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
गौरतलब हो कि नगर पंचायत मनियर द्वारा गौरा बगहीं स्थित मठिया में बने स्थाई गौशाला में पानी भरने के कारण नगर पंचायत स्थित पानी टंकी के पास करीब 4 दर्जन अवारा पशुओं का रख रखाव नगर पंचायत द्वारा किया जा रहा है।कई जगहो से बछड़ो की रख रखाव में हो रही अनिमियता के शिकायत के बाद शासन के निर्देश पर विभागीय अपर निदेशक गोधन डा०एके सिंह अपने लाव लश्कर के साथ अस्थाई गौशाला कस्बा स्थित पुरानी पानी टंकी के पास पहुंचे।मौके पर उपस्थित डा० लाल बहादुर से अभिलेखो को मंगाकर एक विनदुओ पर गहनता से जांच पड़ताल की। तथा कहा कि बछड़ो की देखरेख में अगर कोई असुविधा हो तो उच्चाधिकारियों से तुरन्त अवगत करावे  त्वरित समाधान किया जायेगा ।अन्यथा घोर लापरवाही मानी जायेगी व कारवाई भुगतने के लिए तैयार रहे ।इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी सी बी ओ बलिया डा० एके मिश्रा , अधिशासी अधिकारी मनियर मणि मंजरी राय , डा० प्रेमशंकर सिंह व नगर पंचायत के कर्मचारिय  आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट— राममिलन तिवारी

No comments