Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्कार्पियो से भिड़ी टेम्पो,पांच पहुंचे अस्पताल



सिकंदरपुर, बलिया। बेल्थरा मार्ग पर करमौता गांव के समीप टेंपोे व स्कार्पियो की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला समेत पांच गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें तीन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बस स्टेशन चौराहा से बुधवार शाम टेंपो सवारी लेकर मालदह की तरफ जा रहा था।

 करमौता गांव स्थित विधायक निवास के समीप तेज गति से सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दिया, जिससे टेंपो वहीं पलट गया, जिसमें थाना क्षेत्र के भीमहर गांव निवासी रामप्रीत यादव (58), फूलमती देवी(60) पत्नी स्वर्गीय रामाधार सिंह, मझौलिया गांव निवासी हरेराम (38) थाना खेजुरी अंतर्गत मासूमपुर गांव निवासी शिव शंकर गोंड़(60), हरिशंकर गोंड़ (55) गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से रामप्रीत, फूलमती और हरेराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर नें उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।


By-SK Sharma

No comments