शिक्षक उमेश हुए सम्मानित
सुखपुरा(बलिया) : बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में आयोजित मिशन शिक्षण संवाद में जनपद से आमंत्रित शिक्षक उमेश कुमार सिंह को उनके उद्बोधन के बाद शिक्षामंत्री डा.सतीश द्विवेदी की मौजूदगी मे संयुक्त शिक्षा निदेशक गणेश कुमार,सहायक शिक्षक निदेशक अब्दुल मुबीन ने संयुक्त रूप से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। संवाद में शिक्षक उमेश सिंह ने बलिया में बेसिक शिक्षा के विकास के सकारात्मक पहलू को पूरी दमदार से रखा।श्री सिंह समीपवर्ती ग्राम करमपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय नवीन के प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं।शिक्षक उमेश सिंह के साथ जनपद की एक और शिक्षिका सोनम गुप्ता ने भी संवाद में प्रतिभाग किया था।
रिपोर्ट— एके सिंह
No comments