Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विवाहिता को बंधक बनाकर की लूटपाट

मनियर, बलिया। थाना क्षेत्र के पाण्डेय के अहिरौली गावं में उपेन्द्र पाण्डेय के घर में शनिवार की रात चोरों ने छत के सहारे आगनं में प्रवेश कर गये व घर में सोई विवाहिता के रूम का बाहर से कुण्डी लगाकर दूसरे रूम का ताला चटका कर बक्से में रखे गए लाखों के गहने व नगदी पर हाथ साफ कर चले जाने में सफल रहे। सुबह दरवाजा खोलने के लिए बच्चों की आवाज पर बाहर सोई दादी ने दरवाजा खोलकर बाहर निकाला तथा घटना की सुचना सौ नम्बर पुलिस को दी। पुलिस कार्रवाई में जुटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी उपेन्द्र पाण्डेय अपने बड़े भाई नागेन्द्र पाण्डेय के साथ दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं घर पर उनकी मां सुरसती देवी व उनकी भाभी पूनम देवी अपने दो छोटे बच्चों के साथ रहती है। हर दिन की भाँती शनिवार की रात पूनम देवी सबको भोजन कराने के बाद सास को बाहर के कमरे विस्तर लगा कर सुला दिया व स्वयं अपने बच्चों के साथ अपने रूम में सोने चली गयी।  आधी
रात के बाद बादमाशो ने छत के सहारे आंगन में प्रवेश कर गये घर में सोई विवाहिता के रूम का बाहर से कुण्डी लगा दी व बगल के रूम का ताला चटका कर बक्से में रखे लाखों के गहने  कान का टप्स, मंगलसूत्र, अंगूठी व दो जोडी पायल तथा नगदी दस हजार रूपये लेकर चले जाने में सफल रहे। सुबह में जब कमरे बन्द बहु व बच्चों के दरवाजे खोलने की आवाज  बूढी दादी को सुनायी दी। तो जाकर कुण्डी को खोलकर बहू व बच्चों को बाहर निकाला इधर रूम के बाहर विखरे सामान को देख सास बहू के होश उड़ गये। पिडीता ने तुरन्त सौ नम्बर पुलिस को सूचना दी सुचना के बाद मौके पर पहुंची डायल हैन्ड्रेड सहित इलाकाई पुलिस पहुच कर छानबीन में जुटी।

Report: राममिलन तिवारी

No comments