गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, दे रही दुर्घटना को दावत
मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के देवरार गांव के पास मनियर बलिया मुख्य मार्ग के बीचो बीच पाँच बाई पाँच फीट के कुए जैसे बना गढ़ा हो गया है जो किसी बड़े हादसे का दावत दे रहा। हादसे से बचाव के लिए ग्रामीणों ने पेड़ की बड़ी डाल गाड़कर खतरा से बचाने के लिए आने जाने वाले अनजान राहगीरों को इंगित करा रहे हैं। लेकिन प्रशासन मौन है। बता दें कि 201 6 _17 में मनियर बाँसडीह मार्ग को टु लेन सड़क बनाया गया तो ग्रामीणों में खुशी हुई कि अच्छी सड़क बनने से ईनधन की बचत होगी।
लेकिन ठीक उसका उल्टा हुआ दो साल के भीतर ही ओभर लोडिंग ट्रकों के बे रोक टोक आवा जही से उक्त सड़क गौराबगही मौजे के रामनरायन सिंह कोल्डस्टोरेज के पास सहित कई जगह टुट चुकी है। वहीं देवरार गांव स्थित बीज गोदाम के पास सड़क के बीचो बीच में पाँच फीट गहरा कुएं के आकार के तरह का गढ़ा बन गया है कोई बड़ा हादसा न हो इसके लिए ग्रामीणों उक्त रोड़ पर बने गढे़ में पेड़ की बड़ी डाल गाड़ दिया है। जिससे रोड़ वनबे हो गया है। देवरार व गौराबगही पिलूइ सहित आदि जगहों पर टुटे रोड़ किसी बड़े हादसे का दावत दे रहा है हालांकि उस रास्ते से गुजरने वाले उच्च अधिकारीगण सब कुछ जानते हुए भी नजर अंदाज कर चुपके से गुजर रहा है हालांकि कई राहगीर हादसे के शिकार से बाल बाल बचे हैं अगर उक्त गढे़ में पेड़ की डाली नहीं होती तो अबतक कई दुर्घटना घट गयी होती ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को ध्यान आकृष्ट कराते हुए रास्ते को तुरन्त निर्माण कराये जाने की मांग की।
रिपोर्ट— राममिलन तिवारी
No comments