बस के धक्के से एक पहुंची श्मशान तो दूसरी अस्पताल
सिकंदरपुर, बलिया। बेल्थरा मार्ग पर बुधवार चट्टी को नवरतनपुर चट्टी के समीप छुट्टी होने पर साईकिल से घर जा रही दो चचेरी बहनों को बस ने धक्का मार दिया जिससे कि एक की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
थाना क्षेत्र के नरहनी निवासी इंटर की छात्रा रुखसार (17) पुत्र मुख्तार अंसारी अपनी चचेरी बहन ईशाना (16) पुत्री शमीम के साथ छुट्टी होने पर साइकिल से घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी कि बेल्थरा की तरफ से तेज गति से आती हुई सरकारी बस ने धक्का मार दिया, जिससे दोनों वहीं गिरकर गंभीर रूप से गिरकर घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने रुखसार को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल इशाना का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
By-SK Sharma
No comments