कर रहा था दूध गर्म,लग गयी आग
सिकन्दरपुर,बलिय। चूल्हा पर दूध गर्म करते समय गैस के रिसाव से आग लग जाने से 19 वर्षीय युवक बुरी तरह से झुलस गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
थाना क्षेत्र के किकोढा गांव में गुरुवार को दोपहर में खेजुरी थाना क्षेत्र के भूड़ाडीह गांव का मूल निवासी सलमान अहमद पुत्र मसऊद बचपन से ही अपने ननिहाल किकोढा में रहता है। गुरुवार को दोपहर में सलमान कोचिंग कर के घर आया तथा गैस चूल्हा पर दूध गर्म कर रहा था। उसी दौरान गैस की लीकेज से उसके शरीर में पहने कपड़ों में आग पकड़ लिया। आग लगते ही उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसकी शोर पर परिवार वाले तत्काल मौके पर पहुंच गए और अथक प्रयास कर आग को किसी तरह से काबू में किया तथा गैस सिलेंडर को समीप के ताल में फेंक दिया। बाद में परिवार वाले इलाज हेतु सलमान को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
By-SK Sharma
No comments