विश्व मोहिनी स्वयंबर का हुआ सजीव मंचन
रेवती (बलिया)। नगर के बड़कागढ स्थित रामलीला मैदान में दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला मंचन के प्रथम दिन विश्व मोहनी के स्वयंबर में नारद मोह का सजीव मंचन (प्रदर्शन ) किया गया । जिसमें ऋषि नारद भगवान विष्णु को त्रेता युग में पत्नी से बिछड़ने तथा एक बानर के सहयोग से पत्नी को प्राप्त करने का श्राप देते है । इसके पूर्व सोमवार की देर सायं रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने फीता काटकर तथा भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की आरती के साथ किया। अपने संबोधन में श्री पांडेय ने कहा कि रामलीला मनुष्य को अच्छाई का संदेश देती है। भगवान राम मानव जीवन में अच्छे कार्र व मर्यादा का पालन कर मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये
। दो दशक बाद लामलीला को शुरू किये जाने पर उन्होंने पूरी कमेटी को बधाई दी तथा अपने स्तर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । इसके पूर्व कमेटी के अध्यक्ष कुन्डन पांडेय द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवंस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान सुधीर पांडेय , राजीव पांडेय , रूपेश पांडेय , गोलू पटेल , राजू मिश्रा , राधेश्याम वर्मा , मुरली पांडेय, रजत पटेल, नीरज पांडेय आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments