बंगाल की तर्ज़ पर प्रतिमा का हुआ विसर्जन
रसड़ा (बलिया) : रसड़ा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रखी गई दुर्गा प्रतिमाआओं का विसर्जन बुधवार की रात पूरी श्रद्धा व आस्था के बीच तमसा तट के किनारे किया गया। इस दौरान पुलिस की काफी सतर्कता देखी गई। मां दुर्गा की झांकिया निकलनी शुरू हो गई जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में नर-नारी देर तक जमे रहे। वैसे तो सभी समितियों में अपने-अपने अंदाज में जुलूस निकाला किंतु मां अराध्या दुर्गा समिति अंजनी का चतुबरा द्वारा निकाले गए जुलूस में दर्जनों की संख्या में महिलों ने पूरा नगर भ्रमण करते हुए श्रीनाथ मंदिर के गेट तक जुलूस में शामिल होकर आस्था के प्रति संदेश दिया। दुर्गा प्रतिमाएं नगर मुंसफी तिराहा होते हुए श्रीनाथ मार्ग से होते हुए तमसा तट पहुंची जहां भक्तों ने नम आंखों से दुर्गा प्रतिमाआें का विसर्जन किया। अनेक झांकियों में मनोरंजन हेतु कलाकारों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किए गए।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह 10/10/19
No comments