नशे में ड्राइंविंग और स्टंट ने पहुंचाया हवालात
मनियर,बलिया। शराब पीकर गुरुवार को गाड़ी चलाना एवं उलूल जुलूल हरकत करना दो नवयुवकों को महंगा पड़ा।मनियर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की।जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कठौरा निवासी दो युवक ओमप्रकाश राजभर पुत्र टुनटुन राजभर एवं रामप्रसाद उर्फ बेचू पुत्र सुरेश राम दारू पीकर मनियर बस स्टैंड के पास बाइक चला रहे थे ।बाइक के साथ वे रोड पर इस्टंट भी कर रहे थे। रोड पर दाएं बाएं मोड़ते हुए गाड़ी चला रहे थे कि वे गीर भी गए।
गिरने के बाद लड़खड़ाते हुए उठे तथा अपने शरीर का कपड़ा भी निकालने लगे व रोड पर आने जाने वाले वाहनों को शराब के नशे में रोकने लगे।उनमें से एक युवक ने जैसे ही अपने टी-शर्ट निकालकर फेंका जो एक महिला के शरीर पर पड़ा ।महिला उनकी हरकत देख कर चौंक कर भागी। चाय की दुकान पर मनियर थाने का बैठा सिपाही अजीत कुमार सिंह ने मनियर पुलिस को सूचना दी और उनकी मदद से दोनों युवकों को उठाकर मनियर थाने लायी व खातीरदारी की ।तथा दोनों का मेडिकल कराया गया ।दोनों युवक दारू के नशे में थे। सिपाही अजीत सिंह के तहरीर पर मनियर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध 34 दफा पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की।
रिपोर्ट— राम मिलन तिवारी
No comments