Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छह गोवंश मवेशियों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


सिकन्दरपुर, बलिया। पुुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर एक मैजिक के साथ दो गाय तथा 4 बछड़ों समेत एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। गुरुवार की दोपहर को गश्त के दौरान एसएचओ बालमुकुंद मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की महरो रोड पर गाय लदी पिकअप वाहन तस्करी के लिए बिहार ले जाए जा रहा है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए दिशा की तरफ मय हमराहियों के साथ चल दिए।
जांच के दौरान तारकेश्वर सिंह के ईंट भठ्ठे के समीप सिकिया की तरफ से एक सफेद मैजिक वाहन आता हुवा दिखाई पड़ा पुलिस को अपनी तरफ आता देख मैजिक सवार भागने की प्रयास करने लगा। जसपर उसको पीछा करके पकड़ लिया गया।पकड़े गए अभियुक्त के पास से दो गाय तथा 4 बछड़ों को वाहन समेत पुलिस थाने ले आई।जहां से सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जिला न्यायालय भेज दिया। पकड़ा गया अभियुक्त की पहचान प्रदीप यादव पुत्र जनार्दन यादव निवासी तेंदुआ के रूप में हुई है। पूरी कार्यवाई के दौरान लव कुमार यादव, भानु पाण्डेय,दिनेश यादव मौजूद रहे।

By-SK Sharma

No comments