बाइक से गिरी महिला की मौत
सिकंदरपुर बलिया। थाना क्षेत्र के बनहरा चट्टी पर बाइक द्वारा सिकंदरपुर मां दुर्गा के दर्शन करने आ रहे दंपति बाइक सवार को बचाने में नीचे गिर गए, जिससे पत्नी की मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के भाटी गांव निवासी प्रेम नाथ राय अपनी पत्नी रीता राय (55) के साथ बाइक द्वारा सोमवार की शाम सिकंदरपुर में मां दुर्गा के दर्शन हेतु आ रहे थे कि बनहरा चट्टी के समीप सामने से जा रहे साइकिल को बचाने में असंतुलित होकर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने रीता देवी को मृत घोषित कर दिया।
By-SK Sharma
No comments