Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां! बरामद हुआ पटाखों का जखीरा



बलिया। अवैध रूप से पटाखा भंडारण, निर्माण व पटाखा बेचने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने शहर के कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान जलालपुर स्थित एक गोदाम व न्यू बहेरी आवास से भारी मात्रा में पटाखों व आतिशबाजी का जखीरा बरामद किया जिसकों सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर जब्त कर दिया। पटाखों की कीमत लगभग 25 लाख से ऊपर बताई जा रही है। 
शहर में अवैध रूप से पटाखा बिक्री होने की खबर पर सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सीओ सिटी अरुण सिंह व सीएफओ सहित भारी मात्रा में पुलिस टीम ने शहर के जलालपुर व न्यू बहेरी में छापेमारी की। छापेमारी की भनक लगते ही टीम के आने से पूर्व पटाखा व्यवसाई एजाज अहमद दुकान व गोदाम बंद कर फरार हो गया। सिटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दुकान का ताला तोड़ उसमें रखा भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया। जिसकों जप्त कर लिया। वही व्यापारी के आवास पर छापेमारी में पटाखों व शादी विवाह में आतिशबाजी करने के लिए खुद का बनाया पटाखा मिला। जिसको देख टीम हतप्रद हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही एसपी ने तत्काल जप्त पटाखों को नष्ट करने का निर्देश दे दिया। छापेमारी के दौरान कोतवाल बिपिन सिंह, संजय उपाध्याय सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहे।

By-Ajit Ojha

No comments