शौच के लिए गए किशोर की पैर फिसलने से गिरकर हुई मौत
सिकन्दरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के चांड़ी गांव निवासी आकाश कुमार(18) पुत्र मर्छु राजभर शुक्रवार को सुबह शौच करने के लिए गांव के बाहर सरेह में जा रहा था।रास्ते में किसी जगह अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे बगल में स्थित पानी से भरे धान के खेत में गिरकर अचेत हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उससे देखकर तत्काल उसके घरवालों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे परिजन वहां मौजूद लोगों के सहयोग से आकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए बलिया भेज दिया।
No comments