संविदा विद्युत कर्मियों ने भरी हुकार, करेंगे कार्य बहिष्कार
चितबड़ागांव, बलिया। क्षेत्र अंतर्गत 33/11केवी विद्युत उप केंद्र पर तैनात संविदा विद्युत कर्मियों ने विगत चार माह से मानदेय भुगतान नहीं होने के कारण शुक्रवार को जेई/एसडीओ को पत्रक देकर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। पत्रक में विद्युत कर्मियों ने अवगत कराया है कि 21 अक्टूबर तक मानदेय भुगतान नहीं हुआ तो 22 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार करते हुए धरने दिया जायेगा। संविदा कर्मियों का कहना है जब अधिकारियांे के यहाँ जा रहे हैं तो अधिकारी कह रहे हैं कि हम अपने पाकेट से वेतन नहीं देंगे। लाइनमैनों का कहना है कि आखिर कार्य कराने के लिए एसडीओ साहब हैं और वेतन के लिए किस से मांग करें ?
रिपोर्ट- अतुल कुमार तिवारी
No comments