नेक पहल : सड़क हादसे में मृत शिक्षक के परिजनों को दी आर्थिक मदद
बलिया। बीते दिनों सड़क हादसे में हुई पंदह शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिहोरिया के शिक्षक जितेंद्र कुमार साहू मौत से मर्माहत बीटीसी शिक्षक संगठन के सदस्यों ने गत दिवस गौरव यादव के नेतृत्व में दिवंगत शिक्षक के पैतृक गांव गढ़ी कनौरा लखनऊ पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया और दिवंगत शिक्षक की मां को 25 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। इस अवसर पर गौरव यादव ने कहा कि जितेंद्र जी हमारे शिक्षक परिवार के एक अभिन्न अंग थे, जिनकी क्षति पूर्ति नहीं की जा सकती है। उन्होंने विभाग से मिलने वाले हर संभव सहयोग करने और प्रत्येक परिस्थिति में परिवार के साथ खड़ा रहने का वादा किया।
इस मौके पर रंजीत यादव, दया शंकर यादव, नेहा, कुलदीप, पायल अग्रवाल, अनिल यादव, विकास सिंह, अजय मौर्या, राहूल तिवारी, विश्वजीत चौरसिया, जीतेन्द्र यादव, राजेश भारती, विकास शर्मा, अंकुश सिंह, सुशील कुमार, सत्येंद्र प्रजापति, जय प्रकाश मौर्या, दिलीप कुमार गुप्ता, परमात्मा गुप्ता, धर्मेंद्र यादव, शशिभूषण गोंड, राम प्रकाश शर्मा-श्रीभगवान पाल, काजल गुप्ता, पूजा, विनोद यादव, संध्या सिंह, आशुतोष दूबे, दिव्या पूरी, नीरज कुशवाहा, दिव्य प्रकाश सिंह, जया साहनी, अजय दूबे, जमाल अख्तर, समीम अहमद, अभिमन्यु यादव, अर्जुन कुमार, संध्या यादव आदि लोगों ने सहयोग किया।
By-Ajit Ojha
No comments