तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न
रामगढ़, बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी बलिया के जिला बाढ़ प्रभारी रुपेश चौबे के नेतृत्व में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिबिर का आयोजन रखा गया है।जिसके क्रम में रविवार को पाण्डेय पुर ढाला पर बाढ़ पीड़ितों के सेवा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मुरलि छपरा, चिन्तामणि राय के टोला, रामपुर मिश्र, मिश्र के मठिया, गुदरी सिंह के टोला, तिवारी टोला, मिश्र के हाता, आदि गाव के बाढ़ पीड़ितों ने इलाज करा कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। स्वाथ्य शिबिर मेंप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा के डा नीरज सिंह, डा बिनोद, डा प्रेम प्रकाश,परवेज आलम, शैलेंद्र तिवारी, संजय यादव, ए न म उर्मिला जयसवाल आसा बहु बिन्दु श्रीवास्तव ने शुबह11बजे से साम 4 बजे तक कुल 336 रोगियो का इलाज किया गया।डा नीरज ने बताया कि सबसे ज्यादा स्किन डिजीज(चर्म रोग)के रोगी पाए गए।साथ ही सर्दी, बुखार, खाशी, डायरिया आदि के रोगियों का इलाज किया गया शिबिर में कांग्रेस कमेटी के अंजनी चौबे, इंटक जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह,सत्यम तिवारी,बिबेक ओझा, बन्टी मिश्र, अभिजीत सिंह, अवनीश पाठक, पवन चौबे, सौरभ पाण्डेय प्रकाश मिश्र, विद्यापति तिवारी, प्रदेश सचिव बिबेका नन्द पाठक,।आदि कांग्रेश नेता उपस्थित रहे।
No comments