घाघरा में आए उफान से बाढ़ में घिरे लोग
रेवती (बलिया)। थाना अंतर्गत टीएस बंधा के तटवर्ती घाघरा दियरांचल के फ्लड जोन में बसे धूपनाथ व बैजनाथ के डेरा गांव की बस्तियों के लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोग काफी कष्ट व परेशानियों का सामना कर रहे है । हैन्डपम्प पानी में डूबने से पेयजल की किल्लत से लगाय , भोजन बनाने तथा मवेशियों के लिए चारा पानी की विकट समस्या से जूझना पड़ रहा हैं । जिम्मेदार मौन है । प्रशासनिक सहायता के नाम पर नाव की ब्यवस्था न होने से पीड़ित परिवारों मे आक्रोश ब्याप्त है ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments