Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भोजन के लिए शुरू किया अनशन, एसडीएम के आश्वासन पर समाप्त



रामगढ़, बलिया। दुबेछपरा ढाले पर पका पकाया भोजन दोनों टाईम बाढ़ पिडितों को शासन से दिलवाने के लिए इंटक नेता विनोद सिंह द्वारा अनशन पर बैठ गए। इसकी जानकारी होते ही बैरिया एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्या अपने दल बल के साथ दुबेछपरा ढाले पर पहुंच गए। और तत्काल इनकी सारी बातें मानकर अंशन समाप्त कराया। एक घंटा में भोजन उपलब्ध कराने का दिया । और आश्वासन दिया कि बाढ प्रभावित लोगों को दोनों टाईम का और पीड़ित परिवार से प्रभावित जिन जिन लोगों नुुकसान हुआ है सभी की सूची बनाकर मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया।  नाव वालों को भी जल्द से जल्द भुगतान करने और जमीन के लिए शासन को औगत कराने के बाद पुनःस्थापित बसाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बैरिया एसएचओ संजय कुमार त्रीपाठी, प्रधान मनोज यादव, लेखपाल लालबाबु श्यामविहारी, त्रिलोकी यादव,पंकज तिवारी, बरमेश्वर मल्लाह ,अन्टु सिंह, मन्टु सिंह ,सरिता देवी, मंझरीया देवी ,सोनामती देवी, सहित सैकड़ों महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।


 फिर शुरू हुआ गंगा का तांडव, सहमे लोग


रामगढ़,बलिया। केन्द्रीय जल आयोग गायघाट गेज के अनुसार बृहस्पति के दिन सुबह आठ बजे तक 58.730 मी रिकार्ड किया गया । उसके बाद चार घंटे तक गंगा का जलस्तर स्थिर था। उसके बाद पुनः दोपहर एक बजे से बढाव जारी हो  कर एक बजे 58.740 मी. रिकार्ड किया गया है। दो घंटे मे एक सेमी. का बढाव जारी है । उधर विभागीय अधिकारियों की माने तो पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार की दिन सुबह आठ बजे तक 58.950 मी. हो सकता है ।

रिपोर्ट रविन्द्र नाथ मिश्रा

No comments