गन्ना की खेती से होगी किसानों आय दोगुनी,दिये टिप्स
मनियर, बलिया। सब मिशन आन एग्रीकल्चरल एकटेन्सन योजना के अंतर्गत शुक्रवार को विकासखंड मनियर के गौराबगही स्थित सी पी सिंह के डेरा पर गन्ना विभाग का फार्म स्कूल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गन्ना प्रभारी राजेश सिंह ने गन्ना के नयी प्रजातियों के बारे में जानकारी दी एव ट्रेन्च विधी से बुआई करने पर बल दिया। जिससे किसान सह फसली के रूप में मक्का, अालू व दलहनी फसल बोकर आय दोगुनी कर सकते हैं।
वही पूर्व कृषि रक्षा इकाई के गोपाल राम ने कृषकों को फसलों में लगने वाले रोग व उनके उपचार विधी बतायी। मृदा स्वास्थ्य प्रयोग शाल रसडा़ के अघिकारी कृष्णानन्द राय ने मृदा परिक्षण एवं संतुलित उर्वरक प्रयोग करने पर बल दिया। अघिकारियों ने कृषि पर मिलने वाले अनुदान राशि की भी किसानो को जानकारी दी। इस मौके पर हरेराम चौरसिया, बच्चा सिंह, अमर सिंह, राजेश श्री वास्तव संतोष सिंह, जितेन्द्र सिंह, शिवनारायण राय सुनिल तिवारी,सिंघासन राम मदन सिंह, शैलेंद्र सिंह, रामनाथ यादव पृथ्वी नाथ आदि लोग उपस्थित रहे ।अन्त में गन्ना प्रेक्षक पुष्प राज सिंह ने आये हुए अतिथियों को अभार प्रगट किया।
रिपोर्ट- राममिलन तिवारी
No comments