ई टिकटिंग की दलाली कर रहा चढ़ा आरपीएफ के हत्थे
रसड़ा (बलिया)। गुरुवार को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ गोरखपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव व मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ वाराणसी ऋषि पांडेय के निर्देशानुसार ई टिकट दलाली की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक/बलिया अजय कुमार सिंह व सीआईबी भटनी प्रभारी उप निरीक्षक संजय कुमार राय साथ स्टाफ Asi आनंद कुमार सिंह, Asi रमेश चंद्र सिंह, हेड कान्स. अमरनाथ सिंह, कान्स. डी. के.वर्मा, कान्स. भीम प्रसाद चौरसिया, कान्स. संजय कुमार सिंह, कान्स. कमलेश्वर सिंह यादव द्वारा रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पक्वाइनार स्थित 01 दुकान पर औचक छापा मारकर दुकान संचालक को प्रतिबंधित रेड मिर्ची सॉफ्टवेयर व IRCTC की फ़र्ज़ी 83 आईडी पर भारी मात्रा में बनाये गए तत्काल व सामान्य ई टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया ।
(1). मुस्कान कम्प्यूटर/पक्वाइनार थाना कोतवाली रसड़ा जनपद बलिया
अमरजीत चौहान पुत्र बड़ेलाल चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी सहबलपुर, थाना कोतवाली रसड़ा, जिला- बलिया, 27 वर्ष
जप्त टिकट-
कुल 119 अदद तत्काल व सामान्य ई टिकट कीमती- 138516.29/- रुपये
{आगे की तिथि के 35 तत्काल व सामान्य ई टिकट- टिकट (कीमत- 43589.29 रुपये)
पीछे की तिथि के सामान्य/तत्काल 84 अदद ई टिकट- टिकट (कीमत- 94927/- रुपये)}
जप्त IRCTC फ़र्ज़ी पर्सनल आईडी- 83
सामान- रुपया नगद 2240/- रुपये, 01 लैपटॉप, 01 प्रिंटर, 01 की बोर्ड, 01 नेट सेटर, 03 मोबाइल
CR- 894/19 u/s 143 RAct s/v अमरजीत चौहान दिनांक- 24.10.19 जांचकर्ता- ASI आनंद कुमार सिंह/RPF/OP/RSR
पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा भारी मात्रा में फ़र्ज़ी ढंग से IRCTC पर्सनल यूजर आईडी बनाकर उसपर "रेड मिर्ची" सॉफ्टवेयर के माध्यम से तत्काल रेलवे ई टिकट बनाने की बात स्वीकार की गई। इनके द्वारा ग्राहक ढूंढकर टिकट का ऑर्डर लेकर टिकट बनवाने व बेचने का काम किया जाता था । ग्राहकों से प्रति व्यक्ति 200-500 रुपये ज्यादा पैसा प्राप्त कर टिकटों की बिक्री करता था। इनके सक्रिय होने की सूचना मिलने पर टीम द्वारा कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार शुदा व्यक्तियों द्वारा वर्ष 2014 से फ़र्ज़ी ढंग से ई टिकट बनाने व बेचने का काम किया जाता था। पूछताछ में उसके द्वारा अब तक काफी मात्रा में करीब 5000 से ज्यादा ई टिकट, जिनकी कीमत 2500000 रुपये है, को बनाने व बेचने की बात बताई गई है, जिसका विवरण जप्त मोबाइल व कम्प्यूटर में मिला है। उक्त गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध रे. सु. बल बलिया पर उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
No comments