बड़े हादसों को दावत दे रहा है विद्युत विभाग की लापरवाही
Report: राममिलन तिवारी
मनियर बलिया। विधुत विभाग की लापरवाहीयाँ फिर कोई बडे हादसे का दावत देने के लिए सुरसा कि तरह मुख खोलकर इन्तजार कर रही सब कुछ जानते हुए भी विभाग मौन है। बता दें कि क्षेत्र के नावट न 3 से होकर गुजर रहे शीशी रोड़ पर हाई टेन्शन तार लटका हुआ है जो मात्र सतह से छ:से सात फीट उंचाई पर हवा में झूल रहा है। उसी रास्ते से लोगों का आना जाना हैं। रास्ते पर लटके नंगे तार की चपेट में राहगीरों की आने की प्रबल सम्भावना है। हालांकि ग्रामीणों द्वारा लटके तार को ठीक कराने की गुहार लगाने के बाद भी विभाग मौन है।गौरतलब हो कि विधुत विभाग की लापरवाहीयाँ की देन थी कि विगत 11 अगस्त को सूर्यपुरा निवासी किसान रणजीत चौहान 34 वर्ष खेमापुर गांव स्थित अपने खेत से घास लेकर घर आते समय रास्ते पर नीचे लटके हाई टेंशन तार की चपेट में आ गये और मौत हो गयी। जिसमे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था अधिकारियों के अश्वासन पर मामले को पटाक्षेप किया गया था अगर विभाग ने नहीं चेता तो तो उक्त रास्ते से लटके तार से कोई बड़ी घटना हो सकती है।इस सम्बन्ध में जानकारी के जे ई चंदन कुमार के मोबाइल नंबर 8709035614 पर कई बार कोशिश की गई लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला ।
मनियर बलिया। विधुत विभाग की लापरवाहीयाँ फिर कोई बडे हादसे का दावत देने के लिए सुरसा कि तरह मुख खोलकर इन्तजार कर रही सब कुछ जानते हुए भी विभाग मौन है। बता दें कि क्षेत्र के नावट न 3 से होकर गुजर रहे शीशी रोड़ पर हाई टेन्शन तार लटका हुआ है जो मात्र सतह से छ:से सात फीट उंचाई पर हवा में झूल रहा है। उसी रास्ते से लोगों का आना जाना हैं। रास्ते पर लटके नंगे तार की चपेट में राहगीरों की आने की प्रबल सम्भावना है। हालांकि ग्रामीणों द्वारा लटके तार को ठीक कराने की गुहार लगाने के बाद भी विभाग मौन है।गौरतलब हो कि विधुत विभाग की लापरवाहीयाँ की देन थी कि विगत 11 अगस्त को सूर्यपुरा निवासी किसान रणजीत चौहान 34 वर्ष खेमापुर गांव स्थित अपने खेत से घास लेकर घर आते समय रास्ते पर नीचे लटके हाई टेंशन तार की चपेट में आ गये और मौत हो गयी। जिसमे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था अधिकारियों के अश्वासन पर मामले को पटाक्षेप किया गया था अगर विभाग ने नहीं चेता तो तो उक्त रास्ते से लटके तार से कोई बड़ी घटना हो सकती है।इस सम्बन्ध में जानकारी के जे ई चंदन कुमार के मोबाइल नंबर 8709035614 पर कई बार कोशिश की गई लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला ।
No comments