तालाब में उतराया मिला युवक का शव
चितबड़ागांव, बलिया। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 जयप्रकाश नगर निवासी रामाश्रय पासवान (35 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय कपिल पासवान का शव चितबड़ागांव सहकारी मंडी के पास सड़क के दक्षिण तरफ हरलाल बाबा की गड़ही में बुधवार लगभग12:00 बजे के करीब उतराया हुआ मिला।
हरलाल बाबा चबूतरे पर बैठे मजदूरों की नजर जब एक उतराए हुए लाश पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। परिजनों की माने तो रामाश्रय मंगलवार सुबह से ही नहीं देखा गया।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments